Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare

दोस्तो आज मैं आपको बताऊंगा की Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare

आपने Bitcoin का नाम तो सुनाही होगा क्योंकि Bitcoin के लॉन्च के कुछ समय बाद से ही Cryptocurrency की पॉप्युलैरिटी बढ़ती जा रही है!


और आज इसका फीलड इतना तेज़ी से एक्सपेंड हो रहा है कि आज बिटकॉइन के अलाबा 4000(चार हजार) से भी जयदा क्रिप्टोकरेंसी Digital World में मौजूद है!

इनमे से कुछ पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है जैसे कि


  • Bitcoin

  • Dogecoin

  • Ethereum

  • Litecoin

  • Tethercoin

  • Tron

  • Cardano

  • Polkadot

  • Stellar

  • Monero

  • Beyonce coin 


Cryptocurrency

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें | Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare


दोस्तों तो चलिए जानते है कि इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदे हिंदी में  (how to buy cryptocurrency in india in hindi) वैसे तो अब तक इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई खास रूल्स और रेगुलेशन नहीं है क्योंकि अब तक क्रिप्टोकरेंसी को Buy, Sell, Treading करना, और Hold लीगल है!


लेकिन आप अभी तक क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते जैसे कि क्रिप्टोकरेंसी से कोई भी वस्तु या सर्विस बेच या खरीद नहीं सकते इसी प्रकार सोना(Gold) के साथ भी होता है क्योंकि सोना(Gold) का इस्तेमाल भी हम कोई वस्तु या सर्विस को खरीदने या बेचने में नही करते है ! क्रिप्टोकरेंसी कुछ इसी प्रकार है! तो अब चलिए जानते है कि क्रिप्टो करेंसी को खरीदने का क्या प्रोसेस होता है!


दोस्तो बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने से पहले आपके पास क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज अकाउंट पर्सनल आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट सिक्योर इंटरनेट कनेक्शन और एक पेमेंट मेथड होना चाहिए क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए आपके पास ये सब होना चाहिए !


क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज | Cryptocurrency Exchange


सबसे पहले आपको एक Crypto Exchange चूज़ करना पड़ेगा ताकि आप क्रिप्टोकरेंसी को Buy, Sell, और Hold कर सकेंगे इसके लिए आपको बहुत से क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज मिल जाएंगे उनमेसे आपको एक अच्छा एक्सचेंज चूज़ करना है!


क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज | Cryptocurrency Exchange

जिसके लिए आपको अच्छे से रिसर्च करना चाहिए क्योंकि आपके लिए एक अच्छा एक्सचेंज वही है जो कि सिक्योर और ऑथेंटिक हो जैसे कि इंडिया का Simplest Bitcoin App Coin DCX Go जो कि इंडिया के Largest और Safest क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coin DCX से Develop हुआ है ये App ISO Certified है और KYC और AML जैसे Procedure Rules और Regulations को फॉलो करता है!


Simplest Bitcoin App Coin DCX Go
This Image Credit Google Playstore This Image Source Google Playstore


CoinDCX Beginners के लिए Best Application है क्यों कि CoinDCXGo एक बहुत ही आसान और सरल App है अगर आप Cryptocurrency के फील्ड में नए है तो आपके लिए ये App एक बेस्ट चॉइस हो सकता है क्योंकि इसमें Investment Proses एक दम एफर्टलेस होता है इस App में आप लगभग सारी क्रिप्टोकरेंसी में Investment स्टार्ट कर सकते है क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज चूज़ करते समय आपको Safety Options पर गौर करना होगा!



CoinDCXGo App O.T.P और Trusted Authentic App के ज़रिए Security की एक एक्स्ट्रा लेअर ऐड करता है एक अप्प पर आपको मल्टीपल सिक्योरिटी फ्यूचर्स के साथ Safest Exchange भी मिलता है जिसमे 2Factor Authentication और Withdrawal Password भी शामिल है इसमे आपके Password और Personal Data Secur रहता है और हर Cryptocurrency Withdrawal को Multiple Confirmation के Base पर उसके बाद ही आगे Proses किया जाता है यानी CoinDCXGo App में Safe और SuperEasy की क़्वालिटी मौज़ूद है!



Connect Your Exchange With Payment Method


बेस्ट एक्सचेंज सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने पर्सन डॉक्यूमेंट की अबसायकता पड़ेगी जैसे Aadhar Card, PAN Card बेसे ज्यादातर एक्सचेंज KYC  के लिए सख्त होते है ताकि इन क्रिप्टोकरेंसी के इल्लीगल इस्तेमाल को Avoid किया जा सके CoinDCXGo App में एक बार आपकी Identity Confirm हो जाये उसके बाद आप Payment Options से Connect कर सकते है जिसमे आप अपना Bank Account कनेक्ट कर सकते है!


Payment Options Debit And Credit Card


Debit और Credit Card भी इस्तेमाल कर सकते है इस App के ज़रिए Investment में आप अपना Bank Account इस्तेमाल कर सकते है इस App से आप क्रिप्टोकरेंसी Buy और Sell Zero (0 शून्य) Transaction fee कर सकते है इस App में Payment Options Connect करने में 20 मिनेट से जायेद का समय नही लगता है!


दोस्तो अब आप जान गए होंगे कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें या Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare और Crypto Exchange क्या होता है मेरा ये Article आपको अच्छा तो आप अपने Friends और Family में Share कर सकते है धन्याबाद!

1 Comments




  1. Its Nice article very informative thanks for sharing please keep sharing like this article.
    MLM directory is a popular multilevel marketing, and network marketing platform offers a database of
    MLM companies, MLM leaders, MLM trainer, MLM Consultant, MLM product supplier.
    MLM Directory | MLM classified | MLM new company
    MLM Directory | MLM classified | MLM new company

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post