कंप्यूटर मनुष्य का सबसे बड़ा अभिस्कार है दोस्तो कंप्यूटर के अभिस्कार के  बाद लोगो को कई सफलता दिलाने में मदत की है कंप्यूटर के बिना कल्पिना करना आ संभब है कि मनुष्य का जीवन कैसा होता आज हम कंप्यूटर पर जो कुछ भी करते है उसमें कही न कही Programming Language का उपयोग किया गया होता है!


चाहे हमारे फ़ोन से बिभिन्न प्रकार की Application (Apps) द्वारा Navigate करना हो या अपना पसंदीदा Website Browse करना हो या फिर आपने Device में Games खेलना हो हम अपने मोबाइल पर जितने भी प्रकार के  Application (Apps), Website, Games देखते है बे सभी किसी न किसी एक Programming Language से बने होते है


यदि आपको Computer Programme, Application (Apps), Software, Website बनाने में रुचि हो तो आपको सीखना होगा कि एक Computer Programm कैसे बनाया जाता है Programm Computer के Programm भाषा से बनाया जाता है ये भाषा Programm को उस मशीन के साथ काम करने की अनुमति देती है जिसके साथ बो काम कर रही है


फिर चाहे बो कंप्यूटर हो मोबाइल हो या Hardware का कोई टुकड़ा हो जैसे हमारा दिमाग हमे काम करने की अनुमति देता है उसी प्रकार एक Programm या  Software किसी मशीन पर काम करने की अनुमति देता है इसी लिए सबसे ज़रूरी जो चीज़ होती है बो है Programming Language को सीखना Programming Language Experts को बड़े बड़े कंपनी में काम करने का मौका प्राप्त होता है


जैसे Google, Microsoft, Apple, Facebook आदि जैसी कंपिनियो में काम करने का मौका प्राप्त होता है! इसी लिए अगर आप भी Programming Language in hindi में सीखना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए! सबसे पहले हम जानते है Programming Language होती क्या है (What is Programming Language


How to Learn Programming Language In Hindi



What is Programming Language - Programming Language क्या होती है?


दोस्तो कंप्यूटर और मशीनो को नियंत्रित करने के लिए मशीनी भषाओं का इस्तेमाल किया जाता है एक Programm एक विशेस कार्य को करने के लिए कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों का एक समूह है



ये Programm एक Programming भाषा में लिखे जाते है जो उच्चस्तरिये भाषा है जिन्हें High Level Languages भी कहते है जैसे - Pythone, PHP, Perl, Delphi, Ruby, C#, Java उच्चस्तरिये भाषाएँ लगभग मानब भाषाओ की तरह ही होती है जो कंप्यूटर योग्य समझने की तुलना में अधिक जटिल होती है Machine Language या Low Level Language कहा जाता है कंप्यूटर केबल 0 और 1 कि भाषा को समझता है जिसे Binary Digit कहते है जितनी भी Programming Language होती है



उन्हें Binary में Convert किया जाता है ताकि कंप्यूटर हमारे द्वारा दिये गए Instructions को समझ सके कंप्यूटर के साथ Communicate करने के लिए हमारे पास Java, Pythons, C#, C++ Scripting language आदि जैसी बिभिन्न भाषाएँ है तो चलिए जानते है Programming Language हमारी मात्रा भाषा हिंदी में कैसे सीख जाये!


How to Learn Programming Language in hindi


दोस्तो हर दीन एक नाइ Programming Language का जन्म होता है अभी तक लगभग 5000 Programming Language उपलब्ध है उनमेसे केबल 250 Programming Language को मान्यता मिली है हर साल कई भाषाएँ लागू की जाती है लेकिन कुछ ही भाषाओ को लोग अपना Carrier बनाने के लिए चुनते है


Programming Language


यदि आपभी Programmer बनना चाहते है तो आपको Programming से जुड़ी हर चीज़ को जानना होगा जैसे कितनी प्रकार की Programming Language का उपिगो आज के समय मे किया जाता है उनमे से आपको कोनसी Language में आपको अच्छा Programer बनना है


उसके लिए आपको कोनसी किताबे बढ़नी होगी कोनसे कोर्स करने होंगे अगर आप जल्दी से कोई एक भाषा सीखने की सोच रहे है तो ऐसा मत सोचिये क्योंकि कोई भी वियक्ति रातो रात Programmer नही बनता किसी भी भाषा को सीखने की लिए समय और समर्पण चाहिए बिना इसके आप कभी एक सफल Programmer नही बन सकते

तो चलिए जानते है एक सफल Programmer बनने के लिए क्या करना चाहिए!


What should be done to learn the Programmer - Programm को सीखने के लिए क्या करना चाहिए?


सबसे पहले है Programming Language का चुनाब आपको Language का चुनाब करना बहुत ज़रूरी है ताकि आपको पता चले कि आप किस प्रकार का Programm बनाना या सीखना चाहते है अलग - अलग तरह की Language का इस्तेमाल अलग - अलग तरह का Programm बनाने में किया जाता है!



तो क्या आप लिखना चाह रहे उस हिसाब से Language का चुनाब करे अगर आप Games तयार करना चाह रहे है तो आपको C,  C++ बहुत ही सक्ति शाली भाषा है अगर आप ये अच्छे से सीख गए तो आप और भी भाषाएँ बहुत ही आसानी से सीख सकते है जैसे - Java, JavaScript, Python  इत्यादि अगर आप Website बनाना चाहते है या Web Designing करना चाहते है तो आपको Html, CSS, JavaScript जैसे Languages सीखना होगा और यदि आप Mobile Application बनाना चाहते है


Programming Language


तो आपको Java सीखना होगा अगर आप एक Programmer काम करना चाहते है तो आपको एक से अधिक Language सीखना होगा इसीलिए जितना हो सके उतना अधिक सीखिए अगर आप Programming में नए है तो आप एक समय एक ही भाषा को ठीक से सीखे जब आप एक भाषा सीख लेते है और अन्य भाषा भी सीखना चाहते है तो आपके लिए चीज़े बहुत आसान हो जाएंगी!


Learn Programming Language - Programming Language सीखे!


दोस्तो एक चीज़ जो सीखने के लिए महत्पूर्ण है बो ये की आपको Programming के Basics और Fundamental को समझने की ज़रूरत है सभी Programming भाषाओ की खास बात ये है की सभी बहुत हद तक समान होती है लेकिन उनके Mark-up अलग - अलग होते है Markups ये बताने का तरीका है


कि Code कैसे लिख जाता है या उसका Structure कैसा होता है चाहे कोई भी Language क्यों न हो सबके कुछ Basic Concepts होते है क्योंकि Programming Language की Fundamental Concepts से ही आपको उस Language के ऊपर पकड़ मजबूत होगी आपको किसी Language के Basic Programming Concept को सीखना सुरु करना चाहिए जैसे - Data Types, Input, Output और Basic Syntex Condisnal Statments, Loops आदि सीखना चाहिए और आपको उन विषयों पर समस्यों का हल करना चाहिए


जो आपने अब तक सीखे है प्रत्येक Language में एक Unique Syntex का इस्तेमाल होता है Syntex Language की Gramer की तरह होता है और Programming Language में अपनी पकड़ बनाने के लिए Syntex पर पकड़ बहुत ज़रूर होती है Programming Language सीखने के लिए या किसी भी Corse को करने के लिए आप College या Institute में दाखिला ले सकते है


जिससे आपको खुद से अकेले पड़ने की अपेक्षा जाएदा मदत मिल सके गी आपजी ज़रूरत पड़ने पर Teacher सलाह भी मिलेगी और आपकी गलतियों को सुधरने के लिए सहियोग भी मिलेगा एक बात याद रखे दोस्तो एक गुरु एक दोस्त की तरह होता है जो चीज़ों को सीखने का सबसे अच्छा तरीका बताते है आप उनसे Code के Syntex की जान सकते है गुरु न केबल आपके Dauts को Clean करते है



बल्कि बे आपको प्रेरित भी करते है जब आप Programming सीखते - सीखते बोर हो जाते है इसके अलाबा आप Online Tutorial का भी इस्तेमाल कर सकते है बहुत से ऐसे Programers है जो खुद की Websites चलते है जहा पर बो Programming के Besics बताते है और बहुत सी Tricks भी बताते है आप जिस भी Language को सीखना चाहते है उसे आप Online Search करिये आप YouTube से Videos देख कर Programming के Basics सीख सकते है


Programming Language Books


आप जिस भी Language को सीखना कहते है उस Language की एक किताब खरीद ले जो कि आपको Online या Offline दुकानों के बहुत ही आसानी में आपको मिल जाएंगी इसके अलाबा आप Online Forms को भी Join कर सकते जहा पर कोई भी सबल कर के उसका उत्तर और Programmers से पूछ सकते है और किसी का उत्तर भी दे सकते है लोगी के उत्तर देने से आपकी Problem Solving Capacity बढ़ जाएगी और जितना हो सके उतना अभ्यास करें Programming किसी एक समस्या को हल करने के सौ तरीके होते है एक बबर आप किसी समस्या को हल करने में अच्छे हो जाते है फिर किसी भी समस्या को हल करने में और भी होना चाहते है ये बो जगह है जहाँ पर आपकी महत्वपूर्ण छमता आपके सामने आती है और आप केबल इसे अब्भयस के द्वारा इसे प्राप्त कर सकते है आप कितने भी बुध्दिमान क्यों न हो दोस्तो अभयास के अलाबा आपके पास कोई रास्ता नही ! 






तो आस है कि अब आप जान गए होंगे How to Learn Programming Language In Hindi

- हिंदी में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखें?

इस ब्लॉग में दी गई जानकारी आपको ठीक लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो और परिबार में Share करे और कुछ सुझाब हो तो हमे Comment Box में अपना सुझाब दे धन्याबाद

Post a Comment

Previous Post Next Post