दोस्तो आज मैं आपको बताऊंगा की Port Kya Hota Hai और  Port Ka Matlab Kya Hota Hai है Computer Networking में Port का क्या काम है!


Port Kya Hota Hai | पोर्ट क्या होता है?

Port Kya Hota Hai | पोर्ट क्या होता है?


कोई भी हम Network Communication करते है तो उसके दो छोर होते है एक Start और एक End आप कही पे Data भेज रहे है या कही से Data ले रहे है तो उसका एक End Point ज़रूर होता है जिसे हम कहते है Port जैसे कि पानी के जहाज होते है


जहाँ पर जहाज एक साथ होते है उस जगह को SeePort कहा जाता है उसी प्रकार जब हम Network Communication करते है तो जब डेटा एक जगह से दूसरी जगह Travel करता है Start to End Point को हम Port कहते है!





Port की ज़रूरत क्यों पड़ी! | Why did you need Port?


पहले कंप्यूटर में Point to Point Connection होता था एक कंप्यूटर दूसरे से Communicat करता था बस तो जब हम Port की कोई ज़रूरत नही हुआ करती थी जब एक कंप्यूटर बहुत सारे कंप्यूटर से जुड़ने लगा तब हमें Port की ज़रूरत पड़ने लगी एक और काम करता अलग - अलग Services को Differentiate करता करता है जैसे कि ज़रूरी नही है


कि बो WebPage ही Download करे या HTTP और HTTPS Connection ही इस्तेमाल करे बो UDP/TCP और FTP Connection भी इस्तेमाल कर सकता है तो अब Network में अलग - अलग Protocol को कैसे अलग Diffene कराजये तो उसको Diffene करने के लिए उनके अलग - अलग Port कर दिए गए! अभी जो Popular Ports है बो 1024(एक हजार चौबीस) Ports है अलग - अलग Service का अलग - अलग Port होता है जैसे - HTTP का 8080 और FTP का 21 


दोस्तो आशा करता हूँ कि Port Kya Hota Hai और  Port Ka Matlab Kya Hota Hai है अब आपको पता चल गया होगा मेरा ये Article अच्छा लगे तो आप अपने Friends और Family में ज़रूर Share करे धन्याबाद! 

Post a Comment

Previous Post Next Post