Silicon-Valley-क्या-है


दोस्तो आज मैं आपको बताऊंगा की Silicon Valley Kya hai और दुनिया का I.T Hub किसे कहा जाता है और भारत का कौन सा शहर I.T Hub कहलाता है!


What is Silicon Valley | Silicon Valley Kya hai


Silicon Valley एक जगह है जो कि United States of America मैं San Francisco नामक जगह पर स्थित है ये एक बड़ी - बड़ी कंपिनियो का हेडक्वार्टर है या यूं कहें कि यह से बड़ी - बड़ी कंपिनिया निकली हुई है जैसे = 

  • Google 

  • Facebook 

  • HP

  • Oracle


Silicon-Valley-kya-hai


.Etc बहुत समय पहले Silicon Valley में बहुत सारे फलो और पेड़ पौधों के बागान हुआ करते है जिस की बजह से यह काफी सारी जमीन खाली थी इस लिए जमीन बहुत सस्ती मिलती थी दिव्तीय विश्वव यद्ध के बाद जो सोल्जर्स थे और कुछ अनिया लोग यहाँ पर रहने लगे उससे पहले यहाँ पर इतने लोग नही रह करते थे


United States की कुछ जगह जैसे = Boston, Newyork जैसे इलाको की तुलना में यह जगह बहुत सस्ती हुआ करती थी तो Tech Companyes के लिए Server लगाने के लिए या Tech पार्क खोलने के लिए Data Center खोलने के लिए ये बहुत बड़िया जगह हुआ करती है


Silicon-Valley-World-Innovative-Centre


यहाँ पर लगभग 30 हजार से भी जाएदा कंपनियां है और यहाँ की GDP Switzerland के Zurice और Norway के Oslo के बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक है Silicon Valley सफलता की एक जमीन है यहाँ जितने Start-ups सफल हुए है उतने कही पर सफल नही हुए है यहाँ पर सरकार की तरफ से बिजली सब्सिटी सस्ता इंटरनेट अच्छी छबी के कारण मार्किट जल्दी मिलना निबेश ज्यादा होना आदि ऐसे कुछ कारण है


जिसकी Startups जल्दी सफल हो जाते है Silicon Valley के बीचों बीच Stanford University स्थित है जो कि Howard University के बाद पढ़ाई के लिए दूसरी सबसे अच्छी University मानी जाती है Stanford University से हर साल अब्बल दर्ज़े के विद्यार्थि पास हो कर निकलते है जो कि इस एरिया की ग्रोथ के लिए एक अहम भूमिका निभाते है


इसके अलाबा California राज्य का कानून नया Bussiness सुरु करने के लिए बहुत ही नरम है जिससे कि यहाँ Business सुरु करना बहुत ही आसान है और दोस्तो भारतीयों के लिए गर्व की बात यह है की यहाँ पर ज्यादातर कंपिनियॉ के C.E.O भारतीय है जैसे


  • Google के (सुंदर पिचाई)

  • Microsoft के (सत्तीये नडेला)

  • Adobe के (शांतनु नारायण)

  • Nokia के (राजीव सूरी)

  • Cisco Systems की (पद्मश्री वारियर)

  • Slideshare की (रश्मि सिन्हा)

  • Sun Microsystems के (विनोद खोसला)



आशा करता हूँ दोस्तो की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपको समझ मे आ गया होगा कि Silicon Valley Kya hai अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में इसे शेयर करे और कोई Question हो तो आप मुझे Comment में पूँछ सकते है धन्यावाद!


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post